Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMahua Accident Biker Injured in Collision with Nilgai

नीलगाय से टकराकर बाइक सवार का पैर हुआ फ्रैक्चर

महुआ में एक बाइक सवार नीलगाय से टकरा गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल व्यक्ति को महुआ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना महुआ मंगरू चौक से पहाड़पुर इमादपुर जाने वाली सड़क पर कोयला मोहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 2 Jan 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on

महुआ। नीलगाय से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार को लोगों ने उठाकर महुआ के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज चल रहा है। घटना महुआ मंगरू चौक से भाया पहाड़पुर इमादपुर जाने वाली सड़क पर कोयला मोहन गांव के पास घटी। सराय थाने के असकरणपुर निवासी मनोज कुमार सिंह बाइक से महुआ जा रहे थे। इस बीच उक्त जगह पर सड़क पार करते नीलगाय से जोरदार टक्कर हों गई। घटना में सवार को गंभीर चोंटे आने के साथ बाया पैर फ्रैक्चर हो गया। बुधवार को डॉ केसी विद्यार्थी ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है। महिला की मौत पर परिजनों को ढ़ाढ़ंस देने वालों का तांता महुआ। यहां करहटिया पहाड़पुर गांव करंट से महिला की मौत पर परिजनों को ढ़ाढ़ंस देने वालों का तांता लगा रहा। उक्त गांव निवासी रविंद्र सिंह की पत्नी 50 वर्षीया विभा देवी घर में पोछा लगा रही थी। इस बीच विद्युत तार से पानी का स्पर्श हो जाने के कारण करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना से गांव के लोगों में मातमी सन्नाटा छाया है। मुखिया पति के निधन पर शोक की लहर महुआ। प्रखंड की ताजपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया लालबती देवी के पति 60 वर्षीय नागेंद्र पासवान का निधन पर बुधवार को जनप्रतिनिधियों ने दुख जताया और मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। बताया कि नागेंद्र पासवान को ठंड का एहसास हुआ और अचानक दिल का दौरा पड़ा। जब तक लोग उन्हें इलाज के लिए ले जाते उन्होंने दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। वर्ष के पहले दिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नगण्य महुआ। वर्ष के पहला दिन होने के कारण बुधवार को यहां सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। बच्चों की उपस्थिति नहीं होने के कारण एजेंसी से पहुंची मिड डे मील भी बर्बाद हुआ। बताया गया कि वर्ष का पहला दिन होने के कारण इक्का दुक्का ही बच्चे आए। इधर किचन से सभी स्कूलों में स्वादिष्ट और बच्चों के मनपसंद खाना भेजी गई थी। बताया गया कि वर्ष का पहला दिन होने के साथ कड़ाके की ठंड होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आए। बच्चे भी नववर्ष पर परिजनों के साथ पूजा पाठ करने और पिकनिक पर चले गए। दिवंगत किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि महुआ। पूर्व आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर, महावीर कैंसर संस्थान सहित विभिन्न संस्थानों के जन्मदाता आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को यहां पुराना बाजार स्थित महावीर मंदिर पर किया गया। इस मौके पर उपस्थित बृजेश पटेल, संजय गुप्ता, राजकमल, श्रीभगवान चौधरी, शंकर पटवा, मोहन सिंह, आलोक सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें