Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMahnar Court Celebrates Second Anniversary with Local Justice Benefits

वार्षिक स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल अधिवक्तागण

महनार में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की द्वितीय वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अवर न्यायाधीश रोहित कुमार ने केक काटकर उद्घाटन किया और कहा कि इस न्यायालय की स्थापना से स्थानीय लोगों को न्याय,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 10 Jan 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on

महनार। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय महनार की द्वितीय वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडलीय न्यायालय के अवर न्यायाधीश रोहित कुमार ने केक काटकर किया। इस अवसर पर रोहित कुमार ने कहा कि अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय की स्थापना से स्थानीय लोगों को काफी फायदा हुआ है। अब लोगों को न्याय के साथ-साथ उनका समय और पैसा दोनों बच रहा है। इस अवसर पर अनुमंडल विधिज्ञ की संघ महनार के अध्यक्ष राम पुकार सिंह, सचिव मुकेश कुमार सिंह, अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, गौरी शंकर सिंह, राजीव कुमार सिंह, मनोज सिंह, मुमताज अहमद सिद्दीकी, बलराम झा, कंचन कुमारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। वही दूसरी ओर उपस्थित विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं द्वारा संघ के आय व्यय को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमें संघ का पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया और साथ साथ संघ की मजबूती को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा भी अपनी अपनी विचार रखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें