Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsLion Club Patna Distributes 300 Blankets to Poor in Andharwara Panchayat

लायंस क्लब पटना फेवरेट ने बांटे कंबल

हाजीपुर के अंधरवारा पंचायत में पूर्व पैक्स अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा के दरवाजे पर लायंस क्लब पटना फेवरेट ने 300 कंबल गरीबों में वितरित किए। क्लब की अध्यक्ष किरण रंजन ने कहा कि नर सेवा से नारायण सेवा होती...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 18 Jan 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर । सं.सू. प्रखंड के अंधरवारा पंचायत में पूर्व पैक्स अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा के दरवाजे पर 300 कंबल का वितरण गरीबों में किया गया। पंचायत के गरीब और निसहाय लोगों के बीच लायंस क्लब पटना फेवरेट के द्वारा कंबल एवं चूड़ा गुड़ वितरण किया। अध्यक्ष किरण रंजन ने बताया कि नर में ही नारायण का वास है। नर सेवा से ही नारायण सेवा होती है। कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल देकर काफी सुकून मिलता है। पटना लायंस क्लब फेवरेट हमेशा कमजोर तबकों के लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है। समय-समय पर गरीब लड़कियों के बीच सिलाई मशीन, सरकारी स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर और पंखे आदि क्लब के द्वारा दिया जाता है। कार्यक्रम में लायन किरण रंजन, गीता शर्मा, अनीता कुमार, राजदुलारी सिंह, शोभा देवी, आभा सिंह, प्रतिभा सिंह, कुमारी जयश्री, युवा समाजसेवी शक्ति किशोर, निशांत कुमार, ब्रजमोहन शर्मा, अशोक राम, दुर्गेश कुमार, शंकर ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, मंजेश कुमार, अभिषेक कुमार, संजीत रजक, कुंदन शाह, शहाबुद्दीन, अर्जुन पासवान, दीपू माझी, वरुण पासवान, दीपक यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें