पेज पांच की लीड... आरटीपीएस काउंटर पर महिलाओं ने किया हंगामा
राशनकार्ड के लिए आवेदन नहीं लेने का किया विरोध, आरटीपीएस काउंटर पर महिलाओं ने किया हंगामा, आरटीपीएस काउंटर पर महिलाओं ने किया...
राशनकार्ड के लिए आवेदन नहीं लेने का किया विरोध
प्रखंड के जूनियर इंजीनियर और कर्मी का किया घेराव
सुबह से लाइन में खड़ीं महिलाएं समय पर कर्मियों के नहीं आने पर भड़कीं
बिदुपुर। संवाद सूत्र
बिदुपुर प्रखंड कार्यलय के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड जमा होना बंद होने की सूचना पर मौके पर जुटी आवेदन करने वाली महिलाओं ने हो- हंगामा किया । प्रखंड जेई प्रीति कुमारी और प्रखंड कर्मी नाजिया खातून का घेराव किया और खूब खरी- खोटी सुनाई। सूचना पर पहुंचे एसआई नीरज यादव ने बीडीओ से बात कर और सबको समझा- बुझा कर वापस भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदूपुर प्रखंड कार्यालय में नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा हो रहे थे। पांच बजे सुबह से ही रोज बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन के लिए लाइन में लगी थी। करीब 11 बजे आरटीपीएस कर्मी पहुंचे और उन्होंने कहा कि आवेदन जमा नहीं होगा। इसी बात पर सभी भड़क गयीं और हो हल्ला करने लगीं। बीडीओ कक्ष की ओर गए तो देखा कि साढ़े ग्यारह बजे तक एक भी कर्मी हाजिर नहीं है। तभी उनको पता चला कि दूसरी बिल्डिंग में कुछ स्टाफ हाजरी बना रहे हैं। यह पता चलते ही महिलाओं की भीड़ उधर, बढ़ीं और नयी बिल्डिंग में उपस्थित नाजिया खातून और जेई प्रीति कुमारी का घेराव कर खूब खरी-खोटी सुनाई। यह भी कहा कि आप वेतन पूरा लेते हैं और जनता के काम के लिए समय से नहीं आते हैं। उन दोनों को महिलाओं की भीड़ ने कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया। गोखुला, दाऊद नगर, मजलिशपुर, पानापुर, खानपुर पकड़ी, चांदपुरा, मथुरा, चकौसन आदि गांवों से आयी गुंजन देवी, प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, रणजीत पासवान, बेबी देवी, गीता देवी, बिंदा देवी, सुधा कुमारी आदि ने आरोप लगया कि शपथ पत्र बनवाने, आवासीय बनवाने में 500 रुपए खर्च हो गए और यदि जमा नहीं होगा, तो शपथ पत्र इन्वैलिड हो जाएगा।
महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि 200 से 300 रुपए लेकर आरटीपीएस कर्मी बैंक डोर से आवेदन जमा करते हैं। उन लोगों ने कहा कि रोज-रोज आती हैं और लौट के चले जाती हैं। सूचना पर पहुंचे एसआई नीरज यादव ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि रविवार को पंचायतवार रोस्टर बना कर आवेदन जमा होगा।
बिदुपुर -01- बिदुपुर प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को हंगामा करतीं महिलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।