आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आज सीएम करेंगे शुभारंभ
नप के विस्तारित क्षेत्र के वार्डों में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम चलेगा नप के विस्तारित क्षेत्र के वार्डों में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम चलेगानप के विस्तारित क्षेत्र के वार्डों में आपका शहर आपकी...

हाजीपुर। नि.सं. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार से नगर परिषद व शहर के विस्तारित क्षेत्रों में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। सरकार की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं का लाभ नए विस्तारित क्षेत्र के लोगों को पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का सीएम नीतीश कुमार वीसी के माध्यम से समेकित रूप से पटना के संकल्प भवन से करेंगे। जिला मुख्यालय में डीएम के साथ सभी नगर परिषदों, नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान आपका शहर आपकी बात योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उसके बाद से विस्तारित क्षेत्र में इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे। लोगों की समस्याओं के निराकरण और विकास कार्य के लिए जानकारी ली जाएगी। नागरिकों के जरूरतों के संबंध में लोगों से राय ली जाएगी। लोगों के सुझाव सूचीबद्ध कर विभाग में भेजा जाएगा। समस्या के निराकरण की रूप रेखा बनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।