आज रोटरी क्लब द्वारा चलंत आई क्लीनिक होगी शुरू
हाजीपुर में शुक्रवार को चलंत आई क्लीनिक की शुरुआत होगी। यह मोबाइल आई क्लीनिक, रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा संचालित किया जाएगा और इसमें अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सीय सुविधाएं होंगी। इसका लाभ विशेष...
हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में अब चलंत आई क्लीनिक की शुरुआत शुक्रवार को होगा। अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सीय सुविधाओं से लैस मोबाइल आई क्लीनिक नामक वाहन रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के सौजन्य से शुरू हो रहा है। यहां मोबाइल आई क्लीनिक वैन का संचालन जिम्मादारी प्रज्ञा मंडल संस्था को दिया गया है। जिलावासियों के लिए नये साल का तोफहा बताया गया है। संस्था के सचिव निशांत गांधी ने बताया कि इस नेत्र चिकित्सा वाहन में लगे सभी अत्याधुनिक उपकरण लगा है जिसका लाभ जरूरत मंदों को मिलेगा। इस मोबाइल आई क्लीनिक वाहन का शुभारंभ 10 जनवरी को हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बेलट्रोन भवन परिसर में होगा। इस अवसर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के जिला गवर्नर के साथ कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस मोबाइल आई क्लीनिक से सबसे ज्यादा फायदा दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में अभावग्रस्त लोगों को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।