Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsLaunch of Filaria Mass Drug Administration Program in Rajapakar

फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का उदघाटन

राजापाकर। संवाद सूत्र फाइलेरिया सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम का उदघाटनफाइलेरिया सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम का उदघाटनफाइलेरिया सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम का उदघाटनफाइलेरिया सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 11 Feb 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का उदघाटन

राजापाकर। संवाद सूत्र सीएचसी राजापाकर के परिसर में सोमवार को फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी रामराज सिंह, बीएचएम सौरव रंजन, धर्मेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी एवं आम जनों ने एमडीए के तहत दी जाने वाले फाइलेरिया बीमारी‌ की रोकथाम के लिए तीन प्रकार की दवाइयां का सेवन किया। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी रामराज सिंह ने बताया कि फाइलेरिया की दवाईयां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 10 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक घर-घर जाकर खिलाना है। उसके बाद 24 से 27 फरवरी तक स्कूलों आंगनबाड़ी केद्रों में जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाया जाएगा। इस दौरान 91 दलों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव को लेकर तीन तरह के दवा एल्बेंडाजोल डीईएल आईवर मेट्रीन का सेवन कराया जाएगा। फाइलेरिया की दवा 2 साल से कम उम्र के बच्चे गर्भवती महिलाएं या गंभीर रूप से बीमार लोगों को इस दवा का सेवन नहीं करना है। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। पहले तो सामान्यतः कोई लक्षण दिखाई नहीं देता। उसके बाद बुखार हाथ, पैर में दर्द या सूजन तथा पुरुषों के जनन अंग में व उसके आसपास दर्द या सूजन संक्रमण होने के 10 से 15 वर्ष बाद लक्षण दिखाई देता है। किसी तरह की परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क साधा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें