पुलिस ने मारपीट के मामले में 11 लोगों को भेजा जेल
लालगंज। संवाद सूत्र रविवार को लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज...

लालगंज। संवाद सूत्र रविवार को लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में करीब दर्जन लोग घायल हो गए थें। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए लालगंज थाना में आवेदन देकर एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सोमवार को लालगंज थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों के ग्यारह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में कौशल किशोर राय, अमोद राय, नन्दकिशोर राय, नवल राय, रामेश्वर राय, रामकृपाल राय, सचितानंद राय, रामदास राय, अजय राय, दिलीप कुमार, सुबोध राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया दोनों पक्ष के ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।