लालगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक
लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गति तेज करने को लेकर कई निर्णय लिए गए।लालगंज नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की बैठक...

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गति तेज करने को लेकर कई निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत गत बैठक की संपुष्टि पर विचार से हुआ। जिसके बाद पूर्व में सशक्त स्थाई समिति नगर परिषद लालगंज की बैठक 29 सितबंर 2023 से 20 मार्च 2025 तक, में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन पर विचार विमर्श के बाद उसे अनुमोदित कर दिया गया। इसके साथ साफ-सफाई उपकरण एवं मशीनरी क्रय करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत थ्रीडी एक्स जेसीबी के साथ ही कचरा उठाव के लिए ई-रिक्शा और बबकट जेसीबी के क्रय का निर्णय लिया गया।
इतना ही नहीं बैठक में शहर को जगमग करने की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए हाईमास्ट लाइट लगाने एवं बचे पोलो पर स्ट्रीट लाइट लगाने,बंद स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने पर भी विचार एवं निर्णय लिया गया। बैठक में पार्षद ललिता देवी,बबिता देवी,छोटन कुरैसी,नरेंद्र शर्मा,भोलाशंकर पासवान,पप्पू साह,रविंद्र राय,कंचन देवी,अनिता देवी,पूनम देवी,बच्चा बाबू राय समेत कई पार्षद उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।