Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरKartik Purnima Mela Special Trains and Arrangements for Devotees

मेला स्पेशल 06 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन, 37 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के शुभ अवसर पर भीड़ नियंत्रण के लिए लगाए गए अतिरिक्त काउंटर एवं कर्मचारी

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 16 Nov 2024 01:38 AM
share Share

हाजीपुर । सं.सू. कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर सोनपुर मंडल की ओर से गंगा स्नान एवं मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि 04 जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन तथा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा रेलखंड पर 37 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर एक-एक मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इसके अलावा गया और वाराणसी के लिए भी एक-एक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। मेला के प्रबंधन के लिए 14.11.2024 से 16.11 2024 तक मेला में आए यात्रियों की सुविधा के लिए सोनपुर में 14 एवं हाजीपुर में 10 अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं। पर्याप्त संख्या में बुकिंग क्लर्क प्रतिनियुक्त किए गये हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट प्राप्त हो। इसके अलावा स्टेशन के सभी एंट्री एवं एग्जिट गेटों पर प्रचलित स्टेशनों के प्री-प्रिंटेड टिकट दिया जा रहा है, जिससे काउंटरों पर भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। इस अवसर पर सोनपुर, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर भीड़ के नियंत्रण के लिए वरीय अधिकारी, 03 एसीएम सहित 6 वाणिज्य निरीक्षक, 74 टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ़ की टीम सोनपुर एवं हाजीपुर स्टेशनों पर पूरे दिन उपस्थित रहेगी। मंडल कार्यालय सोनपुर में मेला सेल नामक एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है। कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की भीड के मद्देनजर 14 एवं 15 नवम्बर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी खंड पर अस्थायी रूप से 37 नियमित ट्रेनों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। 1. गाड़ी सं. 05270/05269 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 2. गाड़ी सं. 05267/05268 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 3. गाड़ी सं. 05285/05286 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 4. गाड़ी सं. 05211/05212 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 5. गाड़ी सं. 03667/68 गया-पटना-गया स्पेशल 6. गाड़ी सं. 03687/88 गया-वाराणसी-गया स्पेशल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें