Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरKartik Purnima Mela Scout and Guides Provide Service at Vaishali Camp

स्काउट-गाइड एवं एनसीसी कैडेट ने शुरू की निस्वार्थ सेवा

कार्तिक पूर्णिमा मेला में मेलार्थियों की सेवा में जुटे 600 स्काउट- गाइड और 62 से अधिक शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 14 Nov 2024 09:34 PM
share Share

हाजीपुर। संवाद सूत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला में भारत स्काउट गाइड वैशाली की ओर से आयोजित सहायता सेवा शिविर में लगभग 600 स्काउट- गाइड और 62 से अधिक शिक्षक शुक्रवार से जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देना शुरू कर दिया है। वही टाउन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट भी सेवा केंद्र के माध्यम से श्राद्धालुओ की सेवा में जुट गए है। सेवा शिविर का शुभारंभ बुधवार को किया गया था। एस एस गर्ल्स हाई स्कूल को स्कॉउट गाइड सेवा शिविर का नियंत्रण केंद्र बनाया गया है। 13 से 17 नवम्बर तक कार्तिक पूर्णिमा मेला सहायता सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। सहायता सेवा शिविर के माध्यम से स्काउट गाइड दिव्यांग वृद्ध एवं असहाय श्रद्धालुओं के सेवा के अलावे भीड़ नयंत्रण में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे है।जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड नि स्वार्थ भाव से अपने नोडल शिक्षक के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों, कौनहारा घाट सहित विभिन्न घाटों में अपनी सेवा दे रहे हैं । हाजीपुर शहर के विभिन चौक चौराहों जैसे रामाशीष चौक,गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक, एसडीओ रोड मोड़ ,जौहरी बाजार ,नखास चौक , कौनहारा घाट सहित विभिन्न स्थलों पर पाली बार स्काउट गाइड की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर खोया पाया शिविर एवं निःशुल्क पेयजल केंद्र भी स्थापित किया गया है। खोया पाया सेवा शिविर केंद्र से विभिन्न प्रकार की सूचनाओं प्रसारित की जा रही है। श्रद्धालुओं से निवेदन किया जा रहा है कि आप अपने बच्चों का हाथ पकड़ कर चलेंगे। सुरक्षित माहौल में गंगा स्नान करने हेतु अपील की जा रही है। भगदड़ एवं अफवाहों से बचने हेतु विशेष रूप से सजग किया जा रहा है। बच्चों के पैकेट में नाम, पता एवं मोबाइल नंबर निश्चित रूप से डाल दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें