कहीं पूजा पाठ तो कहीं हवन यज्ञ का आयोजन
कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति देकर दुर्गुणों को त्यागने का संकल्प लिया। महुआ के विभिन्न मंदिरों जैसे कालीघाट, महावीर...
महुआ, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को मठ मंदिरों में पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं विभिन्न जगहों पर हवन यज्ञ भी कराया गया। जहां पर श्रद्धालुओं ने आहुति देकर अपने अंदर छुपे दुर्गुणों को त्यागने का संकल्प लिया। महुआ के कालीघाट, पुराना बाजार स्थित महावीर मंदिर, शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, श्री द्वारका कैलाश धाम सरसई, शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध गोविंदपुर, सिंघाड़ा, बटेश्वर नाथ, कड़ियों, सहित विभिन्न जगहों पर पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं महुआ गायत्री शक्तिपीठ रानीपोखर डुमरी, मुकुंदपुर सहित विभिन्न जगहों पर हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहूति दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।