देसी शराब के साथ कार जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार
बिदुपुर। संवाद सूत्र देसी शराब के साथ कार जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार देसी शराब के साथ कार जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार देसी शराब के साथ कार जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार
बिदुपुर। संवाद सूत्र एलटीएफ और बिदुपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छपेमारी कर दिलावरपुर हेमती में एक लग्जरी कार में लदे लगभाग 260 लीटर देसी शराब जब्त कर लिया है। पुलिस ने मौके से दो कारोबारियों को भी गिरफ़्तार किया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना आधार पर की गई। गिरफ़्तारी रवि सिंह, पिता राम लाल सिंह एवं मो जावेद, पिता मो रहमत थाने के दाउदनगर का रहने वाला है। थानाअध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सेंट्रो कार में शराब ढोया जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित कर छपेमारी की गई और दिलावरपुर हेमती के पास से सेंट्रो कार की जांच की गई। जांच में कार में रखे लगभग 260 लीटर शराब मिला पुलिस ने शराब को जप्त कर लिया। कार पर सवार कारोबारी भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने कारोबारी रवि सिंह और जावेद को गिरफ़्तारी कर लिया। पुलिस ने कांड संख्या 825/24 दर्ज कर दोनों गिरफ़्तारी को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।