Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsJob Fair in Rajapakar Opportunities for Rural Youth

रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन

राजापाकर में 6 दिसंबर को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। यह बिहार सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 6 Dec 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on

राजापाकर, संवाद सूत्र। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में आज 6 दिसंबर शुक्रवार को 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जीविका के बीपीएम राजकुमार साह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जीविका वैशाली के द्वारा गरीबी निवारण हेतु बिहार सरकार की पहल पर ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु रोजगार सह मार्गदर्शन मिला का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में ग्रामीण युवाओं के नियोजन हेतु विभिन्न कंपनियां आ रही है जो आकर्षक सैलरी पर 18 से 40 वर्ष के आठवीं क्लास से स्नातक तक के युवक युवतियो को रोजगार प्रदान करेगी। प्रखंड के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियो का आह्वान किया कि वे इस रोजगार मेले में अवश्य उपस्थित हो। युवाओं की योग्यता उम्र 18 से 40 साल शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास से स्नातक एवं बीबीए एमबीए कोर्स करने वाले युवाओं को लिए भी विभिन्न कंपनियों रोजगार देगी। वही इस रोजगार मेले के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जीविका कार्यालय द्वारा युद्ध स्तर पर प्रचार प्रचार कराया गया है। रोजगार पाने वाले सभी युवक युवतियां अपने सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ उसकी छाया प्रति साथ में अवश्य लावें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें