चौथे चरण के लिए कर्मियों में मतदान सामग्री का वितरण
जंदाहा प्रखंड में 1 दिसंबर को होने वाले पैक्स निर्वाचन के मतदान के लिए मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। अंबेडकर भवन में मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल बनाया गया। इस बार 56 मतदान...
जंदाहा संवाद सूत्र पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण में जंदाहा प्रखंड क्षेत्र में 1 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर आज प्रखंड मुख्यालय से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल बनाया गया था। जहां प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में उपस्थित हुए। जारी सूची के अनुसार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। हालांकि सरकारी स्तर से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचने को लेकर किसी प्रकार के वाहन संसाधन मुहैया नहीं कराया गया था। जिसको लेकर मतदान कर्मी मतदान सामग्री को अपनी बाइक पर लेकर ही मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। इसी प्रकार पीसीसीपी टीम को भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर 10 सेक्टर बनाया गया है। प्रति दो पंचायत में मतदान के दिन एक सेक्टर को सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है। जबकि प्रत्येक पंचायत के लिए पेट्रोलिम सह कलेक्टिंग पार्टी को तैनात किया गया है जो मतदान के दौरान पेट्रोलिम करते हुए सभी मतदान केंद्र से मतपेटी प्राप्त करेंगे। प्रखंड के 18 पंचायत में 56 मतदान केंद्रों पर 1 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। जिसमें 33713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।