अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटेढ़ी बेलसर की बीडीओ सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रखंड की बीडीओ प्रियंका भारती को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। मंत्री श्रवण कुमार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।...

पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रखंड की बीडीओ प्रियंका भारती को सम्मानित किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान पटना में आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीडीओ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बीडीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से 15 महिला बीडीओ को सम्मानित किया गया है। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र बेहतर कार्य करने वाली बेलसर पंचायत के वार्ड नंबर 14 की स्वच्छता कर्मी को भी सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।