ईंट भट्ठा संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
जंदाहा। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा संचालक के विरुद्ध बिना समेकित स्वामित्व के पूर्ण भुगतान किए एवं बिना उत्सर्जन सहमति आदेश के ईंट भट्ठा का संचालन किया जाने को लेकर...

जंदाहा। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा संचालक के विरुद्ध बिना समेकित स्वामित्व के पूर्ण भुगतान किए एवं बिना उत्सर्जन सहमति आदेश के ईंट भट्ठा का संचालन किया जाने को लेकर जिला खनन कार्यालय के खान निरीक्षक प्रिया कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पीरापुर निवासी मेसर्स प्रमोद ब्रिक्स के संचालक प्रमोद कुमार चौधरी को नामजद आरोपी बनाया गया है। बताया गया है कि सत्र 2023 /24 में बिना समेकित स्वामित्व के पूर्ण भुगतान किए एवं बिना उत्सर्जन सहमति आदेश के उनके द्वारा ईट भट्ठा का संचालन किया गया। जो बिहार खनिज नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है।
दर्ज प्राथमिकी में खान निरीक्षक द्वारा ईट चिमनी भट्टा को बंद करवाते हुए संचालन पर रोक लगाते कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।