Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsHundreds Protest in Bhagwanpur Demanding Economic Aid and Housing for the Poor

भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

भगवानपुर में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें लघु उद्यमी योजना के तहत गरीबों को आर्थिक सहायता, आवासीय जमीन, पक्का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 10 Jan 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर । संवाद सूत्र भगवानपुर प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रर्दशन कारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ और सीओ को सौंपा। मांग पत्र में सरकारी वादा के मुताबिक लघु उद्यमी योजना से सभी गरीबों को दो /दो लाख रुपया की आर्थिक सहायता करने, आय प्रमाण पत्र हेतु आंचल में जमा ऑफलाइन आवेदन के आधार पर आय प्रमाण पत्र देने, सभी आवेदक गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने, रतनपुरा वार्ड नंबर 13 महादलित टोला अग्निकांड में प्रभावित गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर पक्का मकान और मुआवजा देने आदि मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। धरनास्थल पर राम पारस भारती की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की प्रगति यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री ने जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करने में कितनी प्रगति की, इसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। बिहार में दलित, अति पिछड़ों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार क्यों बढ़ा इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के रहते बिहार का विकास संभव नहीं है। इसलिए भाकपा माले ने 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में ‘बदलो बिहार महाजुटान का आयोजन किया है। इसमें लाखों की संख्या में चलने का अह्ववान किया गया। सभा को पवन कुमार सिंह, विजय महाराज, सीता देवी, चांद सी देवी, रोशन खातून, मोहम्मद निजाम, संजय सिंह, चिंता देवी, जगिया देवी, प्रमिला देवी, अनीता देवी, निर्मला देवी, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। भगवानपुर - 01- प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते भाकपा माले के लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें