हिन्दुस्तान ओलंपियाड में दर्जनों छात्र-छात्राएं हुए शामिल
सहदेई बुजुर्ग में हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में डीएवी आईएएस मिशन और गौतम जिनीयस क्लासेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए, जो हिंदी और...
सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के डीएवी आईएएस मिशन शिक्षण संस्थान मजरोही रघुनंदन और शेखोपुर स्थित गौतम जिनीयस क्लासेज में आयोजित की गई। ओलंपियाड का फॉर्म भरने वाले सभी बच्चों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा दिया। परीक्षा में विद्यालय एवं शिक्षण संस्थान में वर्ग 1 से 12वीं तक के दर्जनों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा लेने में डीएभी आईएएस मिशन शिक्षण संस्थान के निर्देशक जय प्रकाश उर्फ जेपी कुमार, शिक्षक चंदन कुमार, गौतम जिनीयस क्लासेज शेखोपुर के संस्थापक गौतम कुमार ने परीक्षा में पूरा सहयोग किया। परीक्षा 11 बजे से शुरू हुई,जो 12 बजे खत्म हो गई। कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे और पेपर के प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में थे। बच्चे ओएमआर सीट पर गोल घेरे को ब्लैक या ब्लू कलर के पेन से भरा। परीक्षा देने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई। छात्रों ने कहा कि जब प्रश्नपत्र मिला तो पहले लगा कि वह प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकेंगे। छात्रों ने इस तरह की परीक्षा के लिए हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया। उधर, शिक्षक और छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि हिंदुस्तान ओलंपियाड जैसे सृजनात्मक परीक्षा से बच्चों का मानसिक विकास होगा व छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलेगा। इन्हें उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ओलंपियाड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का यह एक ऐसा अवसर है कि हर छात्रों को भाग लेना चाहिए। सहदेई - 01 - सहदेई के मजरोही स्थित डीएवी शिक्षण संस्थान में हिन्दुस्तान ओलंपियाड का परीक्षा देते हुए छात्र-छात्राएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।