डायल 112 की टीम ने महिला को बचाया
महनार थाना के डायल 112 की टीम ने एक महिला को उसके तीन बच्चों के साथ आत्महत्या करने से रोका। महिला ने पारिवारिक कारणों से तनाव में आकर ट्रेन के नीचे आने की कोशिश की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते...
महनार। सं.सू. महनार थाना के डायल 112 की टीम ने एक महिला को तीन बच्चों के साथ ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने से रोककर उसे सुरक्षित घर पहुंचाया। घटना सोनपुर बछवारा रेल खंड के महनार रोड रेलवे स्टेशन की है। बताया गया कि डायल 112 की इवीआर 2 टीम को किसी ने सूचना दिया कि एक महिला तीन बच्चों के साथ महनार रोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे आकर जान देने की कोशिश में है। पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर एक महिला और उसके तीनों बच्चों को सुरक्षित स्टेशन से हटाया और तीनों को समझा बूझकर घर पहुंचाया। बताया गया कि महिला जंदाहा थाना के चखुरदी गांव की रहने वाली थी।जो पारिवारिक कारणों से तंग आकर बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए रेलवे लाइन पर पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।