Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsHealth Sub-Center Inaugurated at Engineering College in Vaishali District

इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया गया उद्घाटन

स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से छात्र-छात्राएं के अलावे प्रोफेसर को को होगी सुविधा स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से छात्र-छात्राएं के अलावे प्रोफेसर को को होगी सुविधास्वास्थ्य केन्द्र खुलने से छात्र-छात्राएं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 22 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया गया उद्घाटन

बिदुपुर। संवाद सूत्र चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के प्रांगण में एकेडमिक बिल्डिंग के भू-तल पर स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा, सिविल सर्जन डॉ.श्याम नंदन प्रसाद, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनंत कुमार ने फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश में लिए गए निर्णय के तहत राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेज एवं 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज में हेल्थ सब सेंटर स्थापित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। विभाग के सचिव डॉ.प्रतिमा के निर्देश के अनुसार माह फरवरी 2025 तक सभी संस्थान स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना सुनिश्चित करेंगे। महाविद्यालय परिसर में बालक छात्रावास में लगभग 300 छात्रों एवं बालिका छात्रावास में लगभग 200 छात्राओं के अतिरिक्त लगभग 100 की संख्या में प्रोफेसर एवं कर्मी परिवार सहित निवास करते हैं। नामांकन की दृष्टिकोण से बीटेक एवं एमटेक में कुल लगभग 1100 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। सबके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र का होना नितांत आवश्यक था। प्राचार्य ने सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना के साथ ही जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, डॉ. रेखा सिंहा मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज, डॉ. चंदन कुमार ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, डॉ. चंद्रशेखर ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर, डॉ. मोनिका प्रसाद आयुष डॉक्टर ऑफिसर एवं कनक लता सिंहा को स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्थापना एवं सफल संचालन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज मेडिकल, प्रो इरफानुल हक ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र दो बेड का है। दो व्हील चेयर, मेडिकल चेकअप बेड, सामान्य दवाइयां तथा अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध है। उपकेंद्र को वातानुकूल बनाया गया है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य के निर्देश के अनुसार सभी प्रोफेसर एवं कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं के भरपूर सहयोग से कैंपस में स्वास्थ्य उपकेंद्र संभव हो पाया है। जिसमें डॉ.मोनिका प्रसाद एवं नर्स कनक लता सिंहा की उपस्थिति रहेगी। अन्यथा सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए भी लोगों को हाजीपुर अथवा पटना जाना पड़ रहा था। बिदुपुर-01- शुक्रवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन करते डीएम यशपाल मीणा व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें