Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरHealth Department Prepares Night Blood Survey for Filariasis Elimination in Vaishali

वीबीडीसी पदाधिकारी ने नाइट ब्लड सर्वे की तैयारियों का लिया जायजा

हाजीपुर में स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी शुरू की है। जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुडिया कुमारी ने बिदुपुर प्रखंड में फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित की। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 17 Nov 2024 11:28 PM
share Share

हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर नवम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित नाईट ब्लड सर्वे की तैयारी में जुटा है स्वास्थ्य विभाग। जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुडिया कुमारी ने बिदुपुर प्रखंड में फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण कर नाइट ब्लड सर्वे अभियान के तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फरवरी में प्रस्तावित फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के पहले फाइलेरिया रोग की पहचान के लिए नवम्बर के अंतिम सप्ताह में नाइट ब्लड सर्वे कराने की तैयारी चल रहा है। बिदुपुर में उन्होंने लैब टेक्नीशियन से मिल कर नाइट ब्लड सर्वे तैयारी करने को कही। उन्होंने नाइट ब्लड सर्वे की सफलता को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रेखा कुमारी एवं जीविका के बीबीएम से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की अपील की। 25 मरीजों को मिला एमएमडीपी किट का वितरण जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुड़िया कुमारी ने बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के 25 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। एमएमडीपी किट फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों को दी जाने वाली किट है। इसमें स्वच्छता के लिए जरूरी सामान और दवाएं होती है। इस किट से मरीजों को फायदा इस तरह होता है। एमएमडीपी किट के बारे में उन्होंने मरीजों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि किट में टब, मग, तौलिया, साबुन, गरम पट्टी, वगैरह से प्रभावित अंगों की सफाई की जाती है। इससे संक्रमण का खतरा कम होता है और सूजन में कमी आती है। किट के माध्यम से मरीजों को फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर पीरामल के पीयूष कुमार ने भी फाइलेरिया मरीजों को विस्तार से जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें