Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरHealth Department Prepares for Pulse Polio Program in Vaishali from November 17

पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के लिए निकाली जागरूकता रैली

शून्य से लेकर पांच साल तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी पल्स पोलियो कार्यक्रम 17 से लेकर 21 नवम्बर तक जिले में संचालित किया जाएगा किसी कारण से वंचित बच्चों को 22 नवम्बर को बी-टीम के द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 16 Nov 2024 07:13 PM
share Share

हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में 17 नवम्बर से प्रस्तावित पल्स पोलियो कार्यक्रम की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है। पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता के लिए शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय दास, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. श्वेता राय, यूनिसेफ के एसएमसी मधुमिता ने संयुक्त रूप से हरीझंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल एएनएम ट्रेनिंग स्कूल प्रशिक्षु छात्राओं ने पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखा पोस्टर लिए नारे लगा रही थीं। जागरूकता रैली सदर अस्पताल परिसर से शुरू होकर शहर के त्रिमूति चौक, गांधी चौक से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सदर अस्पताल पहुंची जहां जागरूकता रैली का समापन किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय दास ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम 17 से लेकर 21 नवम्बर तक जिले में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शून्य से लेकर पांच साल तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में 6 लाख 30 हजार बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान किसी कारणवश पोलियो की खुराक से वंचित बच्चों को 22 नवम्बर को बी-टीम के द्वारा खुराक पिलाई जाएगी। टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्था उन्होंने बताया कि शून्य से लेकर 05 साल तक के बच्चों को पोलियो टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही सभी प्रखंडों में पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समुचित मात्रा में वैक्सीन, बैनर-पोस्टर आदि उपलब्ध करा दिया गया है। कार्यक्रम की सफल संचालन के लिए हाउस-टू-हाउस के लिए 1286 टीम, 226 ट्रांजिट टीम, 42 मोबाइल टीम, 462 सुपरवाइजर कुल 3623 टीम गठित किया गया है। इसके अलावा जिला एवं प्रखंड स्तरीय निगरानी टीम के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैनात रहेंगे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि रविवार को सदर अस्पताल के एमसीएच में पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वाह्न 10 बजे जिला पदाधिकारी करेंगे। हाजीपुर - 01 - शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में पल्स पोलियो जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते डीआईओ डॉ. संजय दास और अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें