हाजीपुर विधायक ने किया दो सड़कों का शिलान्यास
हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने शनिवार को 'आपका विधायक आपके घर' कार्यक्रम के तहत हिलालपुर और विशुनपुर बसंत पंचायत में ग्रामीण सड़क के उन्नयन के लिए दो सड़कों का शिलान्यास किया। पहली सड़क की लंबाई 1.650...
हाजीपुर। सं.सू. हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने शनिवार को ‘आपका विधायक आपके घर' कार्यक्रम के अन्तर्गत हाजीपुर प्रखण्ड के हिलालपुर पंचायत एवं विशुनपुर बसंत पंचायत में ग्रामीण सड़क के उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत दो सड़कों का शिलान्यास किया। पहली सड़क धर्मपुर-फुलहारा पथ में योगी ब्रह्मस्थान से कोआरी बुजुर्ग तक रही। जिसका लम्बाई 1.650 कि.मी. एवं लागत 105.470 लाख रुपए एवं दूसरी सड़क विशुनपुर बसंत पंचायत के हनुमान मंदिर से छठ पोखर होते हुए मदन चौक तक, जिसकी लम्बाई 1.900 कि.मी. एवं लागत 147.060 लाख रुपए की है। इस कार्यक्रम में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, शंभू साह, देवानन्द साह, डोमन साह, अजीत ठाकुर, विनोद राय, महेश राय, जितेन्द्र कुशवाहा, डॉ. मुन्ना जी, सुधीर चौधरी, बंटी पटेल, पंचायत समिति सदस्य रामू राय, राजू राय, बिरेन्द्र राय, मृत्युंजय भगत, दिनेश साह, बबलू सिंह, सुभाष पासवान, दिलीप भगत, विनोद पासवान, प्रिंस यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। हाजीपुर -04- शनिवार को हाजीपुर प्रखण्ड के हिलालपुर पंचायत एवं विशुनपुर बसंत पंचायत में ग्रामीण सड़क का शिलान्यास करते हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और अन्य लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।