Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsHaajipur RMS Office Closure Sparks Protests by Citizens and Activists

आरएमएस कार्यालय बंद हुआ तो होगा आंदोलन

आईसीएच हब बनने का मापदंड पूरा कर रहा हाजीपुर आरएमएस कार्यालयवासियों को नहीं मिल सकेगा डाक हाजीपुर। निज संवाददाता हाजीपुर रेलवे जंक्शन परिसर में डाक विभाग के द्वारा लगभग ढ़ाई दशक से चल रहे आरएमएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 19 Jan 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on

आईसीएच हब बनने का मापदंड पूरा कर रहा हाजीपुर आरएमएस कार्यालय लगभग ढ़ाई दशक से हाजीपुर जंक्शन पर चलता आ रहा है आरएमएस कार्यालय नगर के हथसारगंज में सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों की हुई बैठक कार्यालय बंद होने के समय पर शहरवासियों को नहीं मिल सकेगा डाक हाजीपुर। निज संवाददाता हाजीपुर रेलवे जंक्शन परिसर में डाक विभाग के द्वारा लगभग ढ़ाई दशक से चल रहे आरएमएस कार्यालय के बंद करने की गलत निर्णय से आहत शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों और बुद्धिजीवियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसकी रूप रेखा तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रविवार को नगर के हथसारगंज में सामाजिक कार्यकर्ताओं वैशाली जिला के शिक्षाविद,बुद्धिजीवीयों अधिवक्ता एवं कई संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता संतोष स्वराज के आवास पर हुई। आंदोलन की तैयारी पर अहम निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सन् 2000 में हाजीपुर के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान ने संचार मंत्री रहते हुए आरएमएस ऑफिस खुलवाया था। वैशाली लोकतंत्र की प्रथम जननी रही एवं आदरणीय नेता स्व. रामविलास पासवान की कर्मभूमि है। वहीं भारत सरकार की सूची में वैशाली अतिपिछड़ा जिला है। इसके भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आरएमएस ऑफिस हाजीपुर का जनहित में यहां रहना अति आवश्यक है। आईसीएच हब बनने का मापदंड पूरा कर रहा हाजीपुर आरएमएस कार्यालय हाजीपुर आरएमएस भारतीय डाक विभाग के पत्रांक संख्या OM.NO-30-10/2022- दिनांक 17/10/2024 के गाइडलाइन के अनुसार हाजीपुर में आई सी एच हब बनाने का सारी मापदंड को पूरा करता हैं। आरोप लगाया गया कि इसके बाबजूद भी मुजफ्फरपुर उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय पीएमजी (एन ) परिमल सिन्हा के द्वारा गलत डाटा रिपोर्ट पटना सीपीएमजी कार्यालय को देकर बंद करने कि साजिश कि गयी है। कार्यालय बंद होने के समय पर शहरवासियों को नहीं मिल सकेगा डाक आरएमएस ऑफिस होने से वैशाली जिला के जनता को समय पर डाक मिलता था मगर हाजीपुर आरएमएस के बंद होने के बाद जिला के जनता को डाक 48 से 72 घंटा बिलम्ब से प्राप्त हो रहा है जिसके कारण वैशाली जिला के जनता मैं काफी नाराजगी वह आक्रोश है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रचार्य रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हाजीपुर आरएमएस ऑफिस में औसतन 2297 पत्रों का निष्पादित होता था ।जबकि आई सी एच के लिए 2000 स्पीड पोस्ट पत्र उत्पादन होना मानक के रूप में अनुरूप है। जबकि हाजीपुर में कार्यालय रहने पर भी 5716 पत्रों का निष्पादन पटना आरएमएस ऑफिस में किया जाता है, जो गलत है। राजकुमार पासवान ने कहा कि मुजफ्फरपुर एवं पटना कार्यालय के द्वारा पदस्थापित पदाधिकारी के द्वारा वस्तु स्थिति को छुपाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय उत्तरी बिहार एवं बिहार सर्किल पटना ऑफिस के मिलीभगत से हाजीपुर के लगभग 50 लाख जनता को सुविधा एवं उनके भावना को ठेस पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री से शिष्ट मंडल मिल कर सौंपेगा ज्ञापन पूर्व जिला पार्षद विद्या राय ने कहा कि अगले सप्ताह सात सदस्ययी शिष्टमंडल स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर मांग पत्र सौपेंगे। बैठक में हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आरएमएस ऑफिस एवं आईसीएच ऑफिस को चालू करने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी भी दी है कि कार्यालय संचालन जारी नहीं रहा तो खुला बिहार सर्किल के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस बैठक में जिला परिषद मुकेश पासवान, संतोष शर्मा, श्रीकांत पासवान, रामनरेश सिंह, अरविंद कुमार, सौरभ तिवारी, सुधीर गुप्ता, मो. एनामूल,हरिहर पासवान, संतोष स्वराज, देवेंद्र तिवारी, अधिवक्ता संजय शर्मा, देवेंद्र सिंह,विपिन सिंह,मोनिका शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, अमन तिवारी, धर्मवीर यादव, राकेश पासवान, प्रभा देवी, संध्या देवी, रघुवंश पाण्डेय, सुबोध शर्मा, मो. नौशाद,शिक्षक प्रवीण कुमार शर्मा, अवधेश कुमार,महेश राम, धर्मनाथ बैठा, छोटू वर्मा,सोहन कुमार, हरिवंश पासवान, रवि दास सहित सैंकड़ों की संख्या में कई राजनितिक दलों के लोग उपस्थित थे। हाजीपुर-11- रविवार को नगर के हथसारगंज मोहल्ला में आरएमएस कार्यालय बंद होने के विरोध में बैठक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें