कर्ज में दिए रुपए मांगने पर दरवाजे पर चढ़कर गोलीबारी
वैशाली में एक युवक ने कर्ज की रकम मांगने पर कर्जदार द्वारा गोलीबारी का सामना किया। मिथलेश ने तीन साल पहले गौतम को 10,000 रुपए कर्ज दिए थे। पैसा मांगने पर विवाद बढ़ा और गौतम ने मिथलेश पर फायरिंग की।...
वैशाली। सं.सू. कर्ज में दिए गए रुपए वापस मांगने पर कर्जदार ने घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पैसा मांगने गया युवक मिथलेश इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गया। थाना क्षेत्र के दाऊदनगर गांव निवासी मिथलेश सिंह पिछले तीन वर्ष पूर्व अपने ग्रामीण गौतम कुमार उर्फ डिब्बू पिता सोहन सिंह को उसकी शादी में 10 हजार रुपए कर्ज दिए थे। इसी रुपए को मांगने मिथलेश गया था। मिथलेश के अनुसार पैसा लेने के दौरान उसने समय से पैसा लौटा देने की बात कही थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं लौटाया, तो उसने पैसा मांगना शुरू कर दिया। इस बीच वह टाल-मटोल करता रहा और पैसा नहीं लौटाया। इस संबंध में वैशाली थाने में मिथलेश ने एफआईआर दर्ज करवाई। दर्ज एफआईआर के अनुसार वह 2 नवंबर की सुबह 8:30 बजे गौतम कुमार उर्फ डीक्कू की दुकान पर पहुंचा औ पैसा मांगा तो पैसा लौटाने के बजाए गाली-गालौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। बाद में शाम करीब 8 बजे मिथलेश अपने दरवाजे पर था कि सुबह के विवाद को लेकर गौतम कुमार उर्फ डिक्कू ने अपने भाई शशि कुमार के साथ दरवाजे पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर घर वाले घर में ही छिप गए एवं आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण ईकट्ठा हो गए। गोली मिथलेश को निशाना बनाते हुए चलाई गई थी, हालांकि वह छिप गया। स्थानीय लोगों ने वैशाली थाने को भी सूचित किया है। पुलिस के आने की भनक पाकर उक्त सभी व्यक्ति अगली बार जान से मार देने की धमकी देते हुए दरवाजे से भाग निकले। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।