Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsGrand Kalash Shobha Yatra for Aashtayama Yajna in Bidupur

बिदुपुर में दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का शुरू

बिदुपुर में रामदौली सूरदास घाट और चकबिहारी कजीपट्टी में आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने घोड़े और बैंड बाजे के साथ लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर नावानगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 26 Feb 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
बिदुपुर में दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का शुरू

बिदुपुर । संवाद सूत्र प्रखंड के रामदौली सूरदास घाट और चकबिहारी कजीपट्टी स्थित शिवमंदिर प्रांगण में होने वाले दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई l घोड़े बैंड बाजे के साथ श्रद्धालु भगवान का जयकारा लगाते हुए लगभग 04 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा किनारे स्थित नावानगर घाट पहुंचे। जहां गंगा में डुबकी लगाई और मौके पर मौजूद पंडित कृष्णा झा द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ गंगा का पूजन कराया, तत्पश्चात 501 कलश में जलभरकर महिला श्रद्धालु यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुए। बुधवार को अष्टयाम यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। यज्ञ में आयोजन समिति के नवल किशोर सिंह,अरुण ठाकुर, विक्की कुमार सिंह,अनिल सिंह, मुन्ना ठाकुर,रतन कुमार सिंह, विशेवर पासवान, मनोज पासवान,धर्मेंद्र ठाकुर,नवनीत,नवदीप,रंजन,राजू सुमन,आदित्य एवं दर्जनों लोग सक्रिय रहे। बिदुपुर - 01- बिदुपुर रामदौली यज्ञ अनुष्ठान में भाग लेते श्रद्धालु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें