सड़क परिवहन योजना के तहत कई बेरोजगार को दी गई वाहन की चाबी
राजापाकर। संवाद सूत्र शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क परिवहन योजना के तहत प्रखंड कार्यालय के परिसर में दस लाभुकों द्वारा खरीदे गए स्वरोजगार के लिए सीएनजी ऑटो एवं ई-रिक्शा पैसेंजर वाहन को हरी झंडी...
राजापाकर। संवाद सूत्र शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क परिवहन योजना के तहत प्रखंड कार्यालय के परिसर में दस लाभुकों द्वारा खरीदे गए स्वरोजगार के लिए सीएनजी ऑटो एवं ई-रिक्शा पैसेंजर वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार, बीपीआरओ सुधीर रंजन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पूर्व डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने वाहन के चालक व मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। इस योजना का उद्देश्य सरकार का बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना है। जिसके तहत आप सभी को सब्सिडी पर वाहन मुहैया कराई गई है। रोजगार से सरकार का अन्य लक्ष्य भी पूरा होता है। सरकार का लक्ष्य है कि छोटे-छोटे वाहन उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी बेरोजगारी दूर हो और लोगों को भी सहूलियतें हो। वही शनिवार प्रखंड कार्यालय में 6 लाभुकों रामलाल पासवान] मनजीत कुमार,धर्मवीर कुमार, मोहम्मद जुमराज, अमर कुमार, रामलाल पासवान को ई-रिक्शा एवं तीन लाभुकों मोहम्मद राजा, रणधीर कुमार, रामप्रवेश मांझी को सीएनजी ऑटो एवं एक लाभुक मनीष कुमार पासवान को एंबुलेंस योजना के तहत गाड़ी की चाबी सौंप दी गई। राजापाकर -01-शनिवार को परिवहन पदाधिकारी द्वारा ई-रिक्शा व टेंपो वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।