Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsGirl Returns Home After Police Action in Goraul Abduction Case Registered

दिल्ली से फरार युवती गोरौल से बरामद

गोरौल। संवाद सूत्र दिल्ली से फरार युवती गोरौल से बरामददिल्ली से फरार युवती गोरौल से बरामददिल्ली से फरार युवती गोरौल से बरामददिल्ली से फरार युवती गोरौल से बरामददिल्ली से फरार युवती गोरौल से बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 17 Nov 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

गोरौल। संवाद सूत्र दिल्ली से भगा कर लाई गयी युवती पुलिस के दबिश को लेकर खुद थाने पहुंची। शनिवार को युवती के पिता समसूल हक दिल्ली से गोरौल पहुंच गोरौल पुलिस से गुहार लगाई कि मेरी पुत्री को गोरौल का युवक भगा कर ले आया है। उसका मोबाइल लोकेशन गोरौल का मिल रहा है। मोबाइल लोकेशन बहादुरपुर के मानपुरा का मिल रहा था। उसके बाद पुलिस ने दबिश बनाना शुरू कर दिया। बढ़ते दबिश को देख रविवार की सुबह युवती स्वयं थाना आ पहुंची। पुलिस ने उक्त लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया। युवती के पिता दिल्ली के बदरपुर कुलन्दी कुंज थाना में युवती के अपहरण का प्राथमिकी दर्ज करा रखा है। समसूल सिवान जिला के रहने बाले ही हैं। दिल्ली में बिजली बनाने का करोबार करते हैं। युवती ने बतायी कि पिता के मारपीट से तंग आकर हम यहां एक परिचित के यहां आ गये थे। गोरौल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से सम्पर्क कर युवती की बरामद होने की बात बतायी। दिल्ली पुलिस की सहमति पर उसे पिता के हवाले किया गया। थानाध्याक्ष रौशन कुमार ने युवती बरामद होने एंव उसे पिता के हवाले करने की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें