दूरदर्शन नेशनल पर धारावाहिक में दिखेगा हाजीपुर का गौतम
गौतम कुमार, जो वैशाली जिले के गांव गौसपुर इजरा से हैं, ने महज 25 वर्ष की उम्र में मुंबई में अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित धारावाहिक 'झुनकी का ससुराल' में...
हाजीपुर। संवाद सूत्र प्रतिभा और समर्पण से कोई भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। महज़ 25 वर्ष उम्र, परिश्रम और हुनर के दम पर एक मुक़ाम हासिल किया है वैशाली जिले के छोटे से गांव "गौसपुर इजरा" से निकलकर माया नगरी मुंबई में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है रविन्द्र राय जी के पुत्र और अर्जुन राय के पौत्र गौतम कुमार ने। गौतम दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित धारावाहिक सीरियल ‘झुनकी का ससुराल में महत्वपूर्ण मुख्य भूमिका निभाई है। यह सीरियल मंगलवार के दूरदर्शन नेशनल पर रिलीज किया गया। जो रोज़ शाम 8:30 बजे प्रसारित होगा। इस धारावाहिक में गौतम बहुत ही अहम भूमिका में दिखेंगे। गौतम को बचपन से ही कुछ हट के कुछ अलग करने की इच्छा थी। अपनी प्राथमिक शिक्षा के दौरान विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटकों की गतिविधियों में भाग लेने में गहरी दिलचस्पी रही। अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात गौतम अभिनय प्रशिक्षण के लिए अपने ही शहर के एक प्रतिष्ठित संस्था निर्माण रंगमंच पहुंचे और वरिष्ठ कलाकार व नाट्य निर्देशक क्षितिज प्रकाश के सानिध्य में निरन्तर नाटक किया। अभिनय प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात अपने गुरु और माता पिता, का आशीर्वाद लेकर अभिनय का लोहा मनवाने इसी वर्ष 2024 में माया नगरी मुंबई की ओर रवाना हो गए। वहां गौतम के अथक परिश्रम व अभिनय प्रतिभा को देख कर धारावाहिक में अभिनय का मौका मिला। फोटो : गौतम कुमार, अभिनेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।