Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरGandhi Setu: Plate Laying on Super Structure

गांधी सेतु : सुपर स्ट्रक्चर पर बिछने लगी प्लेट

गांधी सेतु सुपर स्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है। पुल पर काम ने पकड़ी रफ्तार तो बदलने लगा गांधी सेतु का स्वरूप। स्पैन लगाने के बाद प्लेट बिछाने का काम भी शुरू हो गया है।  एक तरफ पुराने पिलर...

हाजीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता Sat, 16 March 2019 11:53 AM
share Share

गांधी सेतु सुपर स्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है। पुल पर काम ने पकड़ी रफ्तार तो बदलने लगा गांधी सेतु का स्वरूप। स्पैन लगाने के बाद प्लेट बिछाने का काम भी शुरू हो गया है। 

एक तरफ पुराने पिलर कैप को तोड़कर नए पिलर कैप बनाए जा रहे हैं, तो पीछे-पीछे बन गए पिलर कैप पर स्पैन लगाया जा रहा है। पुल के जीर्णोद्धार का काम दिनरात दोनों समय हो रहा है। पाया नंबर 24 तक स्पैन लगाया जा चुका है। वहीं पानी वाले हिस्से में बने पिलर कैप को सबसे पहले बनाया जा रहा है, ताकि बरसात के दिनों में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो सके। इसके साथ-साथ पानी वाले हिस्से पर स्पैन को भी लगा दिया जा रहा है।

डीपीएम प्रोजेक्ट मैनेजर नवनीत वर्द्धन ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी पूरी तेजी के साथ काम कर रहे हैं। जितना जल्दी हो जाए एक तरफ के लेन को बना दिया जाए। उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार का काम सामानान्तर ढंग से चल रहा है। एक तरफ बचे हुए पुराने पिलर कैप को तोड़ा जा रहा है और नया बनाया जा रहा। इसके बाद बेस तैयार कर उस पर स्पैन लगा दिया जा रहा है।

जल्द तैयार होगा जाएगा एक लेन
गांधी सेतु के जीर्णोद्धार में लगे कंपनी के कर्मियों ने बताया कि स्पैन लगाने में थोड़ा वक्त लगता है। एक बार यदि स्पैन लगा लिया गया तो इसके बाद उस पर प्लेट बिछाने और उसे ढालने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगना है। ये दोनों काम बहुत जल्दी हो जाएगा। पाया नंबर एक से प्लेट बिछाने का काम शुरू है, उस पर छड़ बांधा जा रहा है। फिलहाल पाया नंबर 6-7 तक प्लेटें लग चुकी हैं और छह भी बांधने का काम यहां तक होने वाला है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें