महुआ-सोनपुर और हाजीपुर की टीम बनी विजेता
महुआ में कन्हौली खेल मैदान पर फुटबॉल लीग टूर्नामेंट के चौथे दिन छह टीमों के बीच मुकाबले हुए। महुआ ने भैरोखरा को 1-0 से हराया, सोनपुर ने नाड़ी कला को 3-2 से पराजित किया, और हाजीपुर ने दिग्घी को 4-0 से...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 3 Jan 2025 12:06 AM
महुआ । एक संवाददाता कन्हौली खेल मैदान में फुटबॉल लीग टूर्नामेंट के चौथे दिन गुरुवार को छह टीमों के बीच भिड़ंत हुई। इसमें महुआ, सोनपुर और हाजीपुर की टीम ने जीत दर्ज की। फुटबॉल क्लब महुआ और न्यू टाइगर फुटबॉल क्लब पातेपुर भैरोखरा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें महुआ ने 1-0 से भैरोखरा को पराजित किया। गोप स्पोटिंग क्लब सोनपुर ने नाड़ी कला को 3-2 हराया। तीसरे मैच में हाजीपुर ने 4-0 से दिग्घी को हराया। महुआ -02- महुआ के कन्हौली मैदान में जीत दर्ज करने के बाद फुटबॉल टीम के खिलाड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।