Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFirst Installment Payment to 14 120 Beneficiaries Under PM Rural Housing Scheme in Hajipur

लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति पत्र और घर की चाबी सौंपी

14120 पीएम आवास के लाभुकों को दी गई प्रथम किस्त की राशि पांच-पांच लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति पत्र और गृह प्रवेश योजना के तहत घर की चाबी सौंपीपांच-पांच लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति पत्र और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 5 March 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति पत्र और घर की चाबी सौंपी

हाजीपुर। नि.सं. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति के बाद बुधवार को 14,120 लाभुकों को एक मुस्त प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में हाजीपुर प्रखंड के पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्वीकृति पत्र और पांच लाभुकों को गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। डीएम यशपाल मीणा, एडीएम विनोद कुमार और डीडीसी कुंदन कुमार ने लाभुको को चाबी सौंपी। लाभुकों को एक मुस्त प्रथम की राशि दी गई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास स्वीकृति, एक मुश्त प्रथम किस्त का भुगतान तथा आवास निर्माण पूर्ण किए गए आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम का वेब के जरिए जिला स्तरीय कार्यक्रम को कनेक्ट रखा गया था। जिला स्तर से डीएम यशपाल मीणा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समाहरणालय सभागार से राज्य के कार्यक्रम से वेब के जरिए कनेक्ट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें