सिलेंडर ब्लास्ट के कारण मेडिकल स्टोर जलकर राख
बिदुपुर के खानपुर पकड़ी में सत्यम मेडिकल हॉल में रविवार की रात आग लग गई। घटना गैस सिलेंडर के रिसाव से होने की आशंका है। दुकानदार अजित कुमार पासवान ने नुकसान 2.5 से 3 लाख रुपये बताया। स्थानीय लोगों ने...

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के खानपुर पकड़ी चांदपुर सैदाबाद चांदनी चौक स्थित सत्यम मेडिकल हॉल में रविवार की देर रात डेढ़ बजे करीब हुई अगलगी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना के संबंध में अंदेशा जताया जा रहा है कि दुकान में गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण हादसा हुई है। घटना में दुकानदार अजित कुमार पासवान के मुताबिक करीब ढाई से तीन लाख रुपये की क्षति बताई गई है। इस मामले में दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर गया, जब आग लगी तब ग्रामीणों के शोर पर वह दुकान पर आया, लेकिन दुकान में रखे सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग बुरी तरह फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई जिसका कोई रिस्पांस नहीं लिया गया। सब कुछ जलकर समाप्त होने तक लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।