Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFire Accident at Satyam Medical Hall in Bidupur Causes Significant Loss

सिलेंडर ब्लास्ट के कारण मेडिकल स्टोर जलकर राख

बिदुपुर के खानपुर पकड़ी में सत्यम मेडिकल हॉल में रविवार की रात आग लग गई। घटना गैस सिलेंडर के रिसाव से होने की आशंका है। दुकानदार अजित कुमार पासवान ने नुकसान 2.5 से 3 लाख रुपये बताया। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 4 March 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
सिलेंडर ब्लास्ट के कारण मेडिकल स्टोर जलकर राख

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के खानपुर पकड़ी चांदपुर सैदाबाद चांदनी चौक स्थित सत्यम मेडिकल हॉल में रविवार की देर रात डेढ़ बजे करीब हुई अगलगी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना के संबंध में अंदेशा जताया जा रहा है कि दुकान में गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण हादसा हुई है। घटना में दुकानदार अजित कुमार पासवान के मुताबिक करीब ढाई से तीन लाख रुपये की क्षति बताई गई है। इस मामले में दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर गया, जब आग लगी तब ग्रामीणों के शोर पर वह दुकान पर आया, लेकिन दुकान में रखे सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग बुरी तरह फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई जिसका कोई रिस्पांस नहीं लिया गया। सब कुछ जलकर समाप्त होने तक लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें