Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFCI Vaishali Warehouse Workers Strike Disrupts Grain Supply

मजदूरों के हड़ताल से एफसीआई पर अनाज उठाव ठप

वैशाली में गोदाम मजदूरों ने हड़ताल की, जिससे एफसीआई गोदाम से अनाज का उठाव प्रभावित हुआ। मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी दर को घटाने का विरोध किया और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग की। हड़ताल के कारण जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 1 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

वैशाली। संवाद सूत्र गोदाम मजदूरों के हड़ताल के वजह से एफसीआई वैशाली गोदाम से अनाज का उठाव बाधित हो गया। यहां प्रखंड क्षेत्र के करीब सैकड़ों जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को हड़ताल के वजह से अनाज नहीं पहुंच पाएगा। इतना हीं नहीं रविवार को गोदाम परिसर में कई ट्रक खड़ी रही, मगर मजदूरों के हड़ताल के कारण ट्रक खाली नहीं हो पाया। फुड एण्ड एलाईड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रविवार को वैशाली गोदाम परिसर में मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। मजदूरों ने कहा कि पूर्व में ग्यारह रूपए 64 पैसे प्रति बोरी मजदूरी मिलती थी,जिसे घटा कर चार रूपए 55 पैसे कर दिया गया, जो अनुचित है। मजदूरों ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर ग्यारह रूपए 64 पैसे प्रति बोरी तय किया गया है, जिसे घटाना कहीं से भी जायज नहीं है। ईपीएफ एवं बीमारी के हालात में ईएसआई की मांग की गई है। गोदाम परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय निर्माण कार्य कराए जाने की मांग मजदूरों ने किया है। मजदूर प्रमुख बिपीन कुमार के नेतृत्व में मजदूर अमरनाथ कुमार, राजेंद्र राय, हरी कुमार, नवीन कुमार, प्रमोद राय, राजीव साह, सिकंदर राय, उपेन्द्र राय, सुबोध कुमार आदि प्रदर्शन कार्यक्रम मे उपस्थित हुए। वैशाली-01-रविवार को न्यूनतम मजदूरी दर घटाने के खिलाफ एफसीआई के मजदूर हड़ताल करते हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें