अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
जंदाहा में महिसौर थाना के चकसहौली सब्जी मंडी के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से सुबोध राय की मौत हो गई। पत्नी सलोनी कुमारी ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना 30 अक्टूबर को हुई, जब सुबोध...
जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 स्थित महिसौर थाना के चकसहौली सब्जी मंडी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में महिसौर थाना के चकहसन निवासी सलोनी कुमारी ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि 30 अक्टूबर को रात्रि करीब 9:15 बजे उनके पति सुबोध राय सब्जी मंडी से किराना सामान लेकर अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान जंदाहा की ओर से काफी तेजी एवं लापरवाही से आ रही एक अज्ञात पिकअप वैन मालवाहक वाहन से पति को धक्का लग गया। अज्ञात वाहन चालक भाग निकला। बताया गया है कि वह पति को इलाज के लिए जंदाहा सरकारी अस्पताल ले गईं। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।