मुकदमा उठाने के दवाब में मारपीट कर किया जख्मी
जंदाहा। संवाद सूत्र मुकदमा उठाने के दवाब में मारपीट कर किया जख्मीमुकदमा उठाने के दवाब में मारपीट कर किया जख्मीमुकदमा उठाने के दवाब में मारपीट कर किया जख्मीमुकदमा उठाने के दवाब में मारपीट कर किया...
जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के चकमहदीन गांव में हाजीपुर अनुसूचित जाति जनजाति थाना में दर्ज मुकदमा समाप्त करने के दबाव को लेकर घर पर चढ़कर एक युवक पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में चकमहदीन निवासी रवि पासवान के पुत्र सन्नी कुमार पासवान ने अपने ग्रामीण स्व.नगीना राय के पुत्र सुबोध कुमार, रामचंद्र राय के पुत्र विजय कुमार राय, ललित राय के पुत्र नीतीश कुमार एवं दिनेश राय के पुत्र किशन कुमार के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि बीते शनिवार की शाम करीब 3 बजे सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर घर पर आकर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। आरोप लगाया गया है कि सभी आरोपी उनकी मां द्वारा हाजीपुर अनुसूचित जाति जनजाति थाना में दर्ज कराए गए मुकदमा को समाप्त करने की दबाव को लेकर मारपीट करते हुए मुकदमा समाप्त नहीं करने पर बंदूक से जान मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दूसरी ओर आरोपी पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार ने बताया कि ग्रामीण सन्नी कुमार एवं उनकी मां द्वारा बराबर उन्हें तंग तबाह करने की नीयत से निराधार एवं पूर्ण रूपेण मनगढ़ंत मुकदमा दर्ज कराकर परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से जांचोंपरान्त न्याय की मांग करते हुए नाजायज तरीके से तंग तबाह करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।