Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरFarmers Worried as Tobacco Crop Affected by Untreatable Diseases in Cheharakalan

तंबाकू की फसल में कोबिया रोग लगने से किसान परेशान

रोग लगने से अच्छे उत्पादन की जो उम्मीद थी वह धूमिल हो रही हैरोग लगने से अच्छे उत्पादन की जो उम्मीद थी वह धूमिल हो रही है बचाव के लिए लाख कीटनाशक का छिड़काव भी नहीं हो रहा कारगर कृषि पदाधिकारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 20 Nov 2024 12:18 AM
share Share

रोग लगने से अच्छे उत्पादन की जो उम्मीद थी वह धूमिल हो रही है बचाव के लिए लाख कीटनाशक का छिड़काव भी नहीं हो रहा कारगर कृषि पदाधिकारी से रोगग्रस्त फसल को बचाने में पहल की लगाई है गुहार चेहराकलां । सं.सू. सरैसा खैनी उत्पादक क्षेत्र में अव्वल स्थान रखने वाले चेहराकलां प्रखंड के किसान इस बार फसल को देखकर चिंतित हैं। वे इस बार तंबाकू फसल में कोबिया एवं बांझपन जैसी लाइलाज रोग लगने से परेशान दिख रहे हैं। रोग लगने से अच्छे उत्पादन की जो उम्मीद थी वह धूमिल हो रही है। फसल में रोग लगने से उत्पादन प्रभावित हो जाता है। इस संबंध में तंबाकू की बड़े पैमाने पर खेती करने वाले जानकार किसानों का मानना है कि मौसम परिवर्तन के कारण किसी-किसी साल उक्त रोग ज्यादा परेशान करता है। इससे बचाव के लिए लाख कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर लिया जाए, बावजूद इसके यह रोग होते रहता है। पौधे यदि छोटे हैं तो उन्हें उखाड़कर फेंक दिया जाए और दूसरा पौधा उस जगह पर लगा दिया जाए। यही उपाय है। इस बीमारी को सही इलाज पता नहीं चल सका है। रोगग्रस्त पौधा के संबंध में किसान कहते हैं कि हो सकता है कि दूसरी फसल से भी यह रोग फैलता हो, कारण कि तंबाकू फसल संग उस खेत में धनिया, लहसून, फूलकोबी,आलू, मेड़ पर सड़सो, बकला आदि फसल भी उगायी जाती है। हालांकि नकदी फसल तंबाकू काफी खर्चीला होता है। खाद, खल्ली से लेकर गोबर तक में ही करीब तीन हजार रुपए प्रति कट्ठा खर्च आता है। अक्टूबर से नवंबर माह तक रोपनी की जाती है, जो मार्च महीने में फसल कटनी को तैयार होती है। यहां के किसानों का बच्चों का उच्च शिक्षा से लेकर घर बनाने, शादी -ब्याह, जमीन खरीद सहित अन्य बेहद खर्चीले कार्य नकदी फसल तंबाकू की आमदनी पर ही टिकी रहती है। अब जब कई किसानों के खेत में खड़ी तंबाकू की फसल रोग ग्रस्त हो गई तो वे परेशान हैं। उन्होंने कृषि पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी भेजी है, ताकि रोगग्रस्त फसल को बचाने की पहल हो सके। चेहराकलां -02- चेहराकलां में कोबिया रोगग्रस्त तंबाकू का पौधा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें