भाव नहीं मिला तो खेतों में छोड़ दिए फूलगोभी
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में फूलगोभी के भाव गिरने से कई किसान अपनी फसल खेतों में छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। किसानों का कहना है कि एक साथ फसल तैयार होने के कारण बाजार में अधिक मात्रा में गोभी आई है,...
भगवानपुर । संवाद सूत्र भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में फूलगोभी ग्राहकों के भाव बिक रही है। इतना ही भाव नहीं मिलने के कारण कई किसान फूलगोभी को खेतों में छोड़ दिए। किसानों का कहना है कि गोभी की फसल एक साथ तैयार होने के कारण हाट बजार में अधिक मात्रा में आ गई, जिसके कारण भाव काफी कम हो गया। अब तो ग्राहकों के भाव बेचना पड़ रहा है। इसके बावजूद खरीदार कम हैं। एक साथ फूलगोभी तैयार हो जाने के कारण ऐसी स्थिति बन गई है। रतनपुरा गांव निवासी किसान पिंकू चौधरी ने बताया की 20 कठ्ठा में फूलगोभी की फसल लगाई थी। तैयार करने में करीब 55 हजार रुपए लगा था, लेकिन भाव नहीं होने के कारण खेतों में छोड़ दिए। एक दिन खेत से काटकर गोभी हाट ले गए थे, लेकिन ठेला भाड़ा भी नहीं मिला। आज भगवानपुर के मंडी में फूलगोभी का कोई भाव नहीं रहा, जबकी हाट में कद्दू 10 रुपए पीस, बैगन 10 रुपए, देहाती आलू 20 रुपए, देहाती टमाटर 20 रुपए, देहाती मटर 40 रुपए, सीम 20 रुपए, बंधा गोभी 10 रुपए किलो बिका। भगवानपुर - 01- खेत में छोड़ी गई फूलगोभी दिखाते किसान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।