किसानों ने गेहूं बीज नहीं मिलने पर किया हंगामा
राघोपुर के मोहनपुर में किसानों ने शनिवार को गेहूं बीज नहीं मिलने पर हंगामा किया। किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर कालाबाजारी का आरोप लगाया। जफराबाद पंचायत के किसानों ने एक महीने पहले बीज के लिए...
राघोपुर । संवाद सूत्र प्रखंड के मोहनपुर स्थित किसान भवन में शनिवार को किसानों ने गेहूं बीज नहीं मिलने पर हंगामा किया। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समनव्यक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान किसानों ने बीज कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों पर कालाबाजारी का आरोप भी लगाया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जफराबाद पंचायत के दर्जनों किसान मोहनपुर स्थित किसान भवन में गेहूं समेत अन्य बीज लेने पहुंचे थे। जहां डीलर के द्वारा किसानों की डिमांड पूरी होने की जानकारी देते हुए बीज देने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद किसान आक्रोशित हो गये और हंगामा किया। इस संबंध में जफराबाद पंचायत के वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार आदि ने कहा कि एक माह पहले बीज के लिए आवेदन दिया था। चार दिन पहले डिमांड का मैसेज आ गया था। आज बीज लेने के लिए आये तो डिमांड पूरी होने की बात कह बीज देने से इंकार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।