किसानों को डीजल अनुदान का दूसरा किस्त भुगतान कराने की मांग
भगवानपुर के सैकड़ों किसानों को डीजल अनुदान और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष ने डीएम से जांच और शीघ्र लाभ दिलाने का अनुरोध किया है। पिछले 15 दिनों से डीजल...
भगवानपुर। प्रखंड के सैकड़ों किसानों को डीजल अनुदान सहित अन्य योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है। इस संबंध में वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने डीएम को आवेदन मामले की जांच करा कर यथाशीघ्र डीजल अनुदान आदि योजनाओं का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है। डीजल अनुदान का दूसरे किस्त की राशी पिछले 15 दिनों से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हाजीपुर, वैशाली के यहां लंबित है। इतना ही नहीं किसान भाईयों को कई योजनाओं का लाभ कृषि विभाग द्वारा होता है। लेकिन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ह्रदय द्वारा अभी तक निष्पादन नहीं किया गया है। जिसके कारण किसान भाई काफी परेशान है। एक तरफ भगवानपुर प्रखंड सुखार के चपेट में है। जिससे मक्का धान सहीत अन्य फसलों का बहुत क्षति हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।