Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFarmer ID Registration Camp Launched in Lalganj for Agricultural Subsidies

फॉर्मर आईडी के लिए लगाया गया रजिस्ट्रेशन कैंप

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड के घटारो मध्य, शहदुल्लाहपुर और पुरैनिया पंचायत में फॉर्मर आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया लालगंज प्रखंड के घटारो मध्य, शहदुल्लाहपुर और पुरैनिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 11 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
फॉर्मर आईडी के लिए लगाया गया रजिस्ट्रेशन कैंप

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड के घटारो मध्य, शहदुल्लाहपुर और पुरैनिया पंचायत में फॉर्मर आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। अपनी भूमि पर कृषि कार्य कर रहे किसानों ने फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया। घटारो में कृषि समन्यवयक सुनील कुमार सिंह,किसान सलाहकार शशि रंजन ने घटारो मध्य पंचायत के दर्जनों किसानो का सत्यापन किया। सान अशोक सिंह, नंदकुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, अरुण सिंह, निरंजन कुमार सिंह आदि दर्जनों किसानों का फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि पाने वाले वे किसान हैं जो अपनी भूमि पर कृषि कार्य करते हैं उनका फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा मिलने में कठिनाइयां हो सकता है। इसको लेकर सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लेने वाले सभी किसानों का सत्यापन शुरू किया है। इस सत्यापन के जरिए वैसे व्यक्ति जो किसान सम्मान निधि के योग्य नहीं है और किसान सम्मान निधि का पैसा ले रहे हैं उनकी पहचान कर उनका नाम काटा जाएगा। साथ ही फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को कृषि कार्य से संबंधित यंत्र, बीज, व्याधि कीट आदि उपलब्ध कराया जाएगा। बीएओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड के ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा हैं। तिथि तय होने पर शिविर लगाकर नगर परिषद क्षेत्र के किसानों का भी फार्मर राजिस्ट्रेशन किया जाएगा। लालगंज-01-रविवार को फार्मर रजिस्ट्रेशन कराते किसान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें