Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsExciting Matches in Vaishali District Football League Nadi and Bhairokhara Triumph

फुटबॉल में नाड़ी-भैरोखरा और हाजीपुर बना विजेता

महुआ के कन्हौली मैदान में खेला जा रहा फुटबॉल टूर्नामेंट तीसरे दिन छह टीमों के बीच हुआ शानदार मुकाबला मैच देखने के लिए खेल प्रेमियों की उमड़ रही भीड़

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 31 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on

महुआ, एक संवाददाता कन्हौली मैदान में खेले जा रहे स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में वैशाली जिला फुटबॉल लीग के तीसरे दिन सोमवार को 6 टीमों के बीच शानदार मुकाबले हुए। नाड़ी, भैरोखरा और हाजीपुर की टीमों ने बाजी मारी। पहला मैच नाड़ी फुटबॉल क्लब और महुआ फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नाड़ी ने एकतरफा मुकाबले में महुआ को 4-0 से पराजित किया। दूसरा मुकाबला टाइगर फुटबॉल क्लब भैरोखरा और केयर फुटबॉल हाजीपुर दिग्घी के बीच हुआ। इसमें पातेपुर भैरोखरा ने हाजीपुर दिग्घी को 2-0 से पराजित किया। भैरोखरा टीम के अविनाश और प्रिंस ने 01-01 गोल किए। तीसरा मुकाबला हाजीपुर और गोप स्पोटिंग क्लब सोनपुर के बीच हुआ। इसमें हाजीपुर ने सोनपुर को 1-0 से हराया। इस मौके पर फुटबॉल क्लब के रविंद्र सिंह, राजेश सिंह, प्रो. वेद प्रकाश पटेल, नवल सिंह, सारिका कुमारी, शोभा शुक्ला, अमोल गोप, पवन सिंह, सुनील कृष्णा, शमशेर आदि उपस्थित थे। निर्णायक भूमिका में रेफरी पोलक सिंह थे। महुआ - 03- सोमवार को महुआ के कन्हौली खेल मैदान में मैच के बाद फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के साथ अतिथि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें