चोरी से बिजली जलाने में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
राजापाकर के कनीय विद्युत अभियंता ने विद्युत चोरी के मामले में नरेश कुमार समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। नरेश कुमार ने बिना कनेक्शन के बिजली चोरी की थी, जिससे 8,086 रुपए की क्षति हुई। अन्य...
राजापाकर। राजापाकर के कनीय विद्युत अभियंता ने विद्युत चोरी के आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार ने दिए गए आवेदन में बताया कि थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी नरेश कुमार, पिता जीना सिंह के घरेलू परिसर में बिना विद्युत संबंध लिए ऊर्जा की चोरी की जा रही है। इन्होंने बिहार डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की 8,086 रुपए की क्षति पहुंचाई है। दूसरे थाना क्षेत्र के गौसपुर बरियारपुर के अभय सिंह, पिता स्व. घरकुल सिंह ने भी विद्युत ऊर्जा के बकाए की राशि जमा नहीं कर रहे थे, उन पर 29,549 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है। तीसरा उपभोक्ता गौसपुर बरियारपुर की सुभद्रा देवी, पति सत्येंद्र सिंह के यहां भी 2,436 रुपए बकाया थे, उन्होंने विद्युत विच्छेद कर लिया। इसके बाद भी चोरी से 60 वाट के कुटीर ज्योति उद्योग के तहत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। इन सबको के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।