Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsElectricity Theft Reliance Jio Tower Caught Bypassing Smart Meter in Rajapakar

बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई

राजापाकर। संवाद सूत्र विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल महुआ की सहायक विद्युत अभियंता किरण कुमारी द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे रिलायंस जिओ टावर इन्फोटेक लिमिटेड का है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 8 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

राजापाकर। संवाद सूत्र विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल महुआ की सहायक विद्युत अभियंता किरण कुमारी द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे रिलायंस जिओ टावर इन्फोटेक लिमिटेड का है। जिसके खिलाफ राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। यह टावर राजापाकर बाजार किशोर टेंट हाउस के समीप अवस्थित है। यह कार्रवाई विद्युत अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के निर्देशानुसार राजस्व संग्रह एवं विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापामार दल का गठन कर किया गया। जिससे चोरी पकड़ी गई है। छापामार दल में राजापाकर के कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार विद्युत कर्मी फूलन प्रसाद सिंह, टेक्नीशियन उमाशंकर साह, मानव बल परमेश्वर पासवान शामिल थे। छापामार दल ने राजापाकर प्रशाखा अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। जिसमें जिओ इन्फोटेक लिमिटेड राजापाकर बाजार किशोर टेंट हाउस के पास कंपनी के लगे टावर में पहुंची तो पाया गया कि इनके परिसर का विद्युत संबंध के स्मार्ट मीटर जो कि बकाये राशि एक लाख एक हजार 136 रुपए नेगेटिव होने के कारण 27 नवंबर को अस्थाई रूप से काट दिया गया था। जिसका भुगतान किए बिना ही इनके परिसर में मीटर में जा रहे इनपुट तार के पहले ही हरे रंग के तार टैप करके मीटर बायपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को 24,186 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। आवेदन में इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें