Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsElectricity Theft Crackdown in Rajapakar Four Arrested

चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

राजापाकर में विद्युत अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में चार लोग चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 17 Jan 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on

राजापाकर। विद्युत अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के निर्देश पर राजापाकर विद्युत उप केंद्र के कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें चार लोग चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए। इस मामले में गौसपुर बरियारपुर गांव के शंकर राय के पुत्र आलोक राय, गनौर राय के पुत्र मुकेश राय, गोपाल सिंह के पुत्र बबलू सिंह को घरेलू परिसर में चोरी से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया। वहीं थाना क्षेत्र के फरीदपुर चौक पर वरुण पासवान की पत्नी किस्मत देवी कुटीर ज्योति संवर्ग से चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ी गई। इन लोगों के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। धावा दल में कनीय अभियंता के अलावा टेकनीशियन उमाशंकर साह, मानव बल ब्रह्मानंद वर्मा, कुंदन कुमार, रंजन कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें