चोरी से बिजली जलाने के आरोप में महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
राजापाकर में बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। कनीय अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में धावा दल ने वैद्यनाथपुर गांव की रेखा देवी को चोरी से बिजली का उपभोग करते पकड़ा। उसके खिलाफ महुआ थाने...
राजापाकर। समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राजापाकर के कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल ने राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के वैद्यनाथपुर गांव की रेखा देवी, पति स्व.श्यामनाथ सिंह को घरेलू परिसर में चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए पकड़ा गया। उक्त महिला के विरुद्ध कनीय अभियंता ने महुआ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में महिला के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है। धावा दल में कनीय अभियंता के अलावा टेकनीशियन उमाशंकर साह, मानव बल प्रदीप पंडित, ब्रह्मानंद वर्मा, रंजनकुमार आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।