चोरी से बिजली जलाने के आरोप में केस दर्ज
जंदाहा के अदलपुर गांव में एक व्यावसायिक विद्युत परिसर में अवैध रूप से विद्युत चोरी का मामला सामने आया है। विद्युत अभियंता मनीष कुमार ने आरोपी मीना देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी ने मेन लाइन...
जंदाहा। जंदाहा थाना के अदलपुर गांव में एक व्यावसायिक विद्युत परिसर में मेल लाइन से तार जोड़कर अवैध रूप से विद्युत चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बसंतपुर के कनीय विद्युत अभियंता मनीष कुमार ने अदलपुर निवासी मीना देवी, पति सुंदेश्वर राय के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि विद्युत विभाग की छापेमारी टीम जब आरोपी के व्यावसायिक विद्युत परिसर में छापेमारी को पहुंची तो आरोपी द्वारा अवैध रूप से मेन लाइन में तार जोड़कर चोरी से बिजली उपयोग किया जा रहा था। जिससे कंपनी को 9 हजार 241 रुपए की आर्थिक स्थिति हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।