जिले के सभी 278 ग्राम पंचायतों में शुरू होगी ई-ग्राम कचहरी,लोगों को मिलेगी सहुलियत
ई-ग्राम कचहरी सिस्टम से अब घर बैठे देख सकेंगे मुकदमों का अपडेट ई-ग्राम कचहरी सिस्टम से अब घर बैठे देख सकेंगे मुकदमों का अपडेटई-ग्राम कचहरी सिस्टम से अब घर बैठे देख सकेंगे मुकदमों का अपडेटई-ग्राम कचहरी...
हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली जिले के सभी 278 में ई-ग्राम कचहरी की व्यवस्था शीघ्र शुरू होगी है। इसके लिए वैशाली जिला को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। इसके लिए पंचायत ई-ग्राम कचहरी सॉफ्टवेयर पर काम करने के लिए प्रशिक्षण संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायती राज विभाग से आए पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। ई-ग्राम कचहरी सिस्टम से अब घर बैठे देख सकेंगे मुकदमों का अपडेट ई-ग्राम कचहरी की व्यवस्था लागू होने के बाद ग्राम कचहरी से जुड़े वाद यानि मुकदमे का अपडेट घर बैठे देखा जा सकता है। जल्द ही वैशाली के सभी ग्राम कचहरियों में ई-ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू कर दिया जाएगा। पूर्व से पंचायतों में चल रहे ग्राम कचहरी को ऑनलाइन सिस्टम के अधीन किया जा रहा है। ग्राम कचहरियों में फौजदारी और दावानी मामलों पर होगी सुनवाई ग्राम कचहरियों का ई-ग्राम कचहरी सिस्टम लाकर आधुनिकरण किया जा रहा है। दायर दीवानी और फौजदारी मामले पर विचार ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम हो सकेगा। इसका अपडेट हमेशा पोर्टल पर देखना संभव हो सकेगा। इस सिस्टम से न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी आएगी और मामले का निष्पादन भी तय सीमा में होगा। ई-ग्राम कचहरी पोर्टल के माध्यम से याचिकाकर्ता द्वारा कहीं से भी किसी पंचायत के ग्राम कचहरी में वार्ड मुकदमा दाखिल किया जा सकता है तथा अपडेट से अवगत हुआ जा सकता है। 48 पंचातय सरकार भवनों में इंटरनेट सेवा हुई शुरू जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बीएसएनएल द्वारा जिला में निर्मित कुल 48 पंचायत सरकार भवनों में भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत एक सप्ताह के भीतर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इंटरनेट सेवा शुरू होने से गांव के लोगों को डिजिटल सेवा मिल पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।