Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDr Uday Kumar Ujjwal Transferred to State Office in Patna

राज्य मुख्यालय में स्थानांतरित किए गए एडीपीसी डॉक्टर उदय

हाजीपुर के समग्र शिक्षा के एडीपीसी डॉक्टर उदय कुमार उज्ज्वल का स्थानांतरण राज्य स्तरीय कार्यालय पटना में कर दिया गया है। उन्होंने शिक्षकों और अधिकारियों का धन्यवाद किया और हाजीपुर छोड़ने से पहले सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 20 Jan 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। संवाद सूत्र समग्र शिक्षा के एडीपीसी डॉक्टर उदय कुमार उज्ज्वल का स्थानांतरण राज्य स्तरीय कार्यालय पटना में गुरुवार को कर दिया गया है। बिहार सरकार के पत्रांक 350 दिनांक 17.01.25 द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में कार्य की महत्ता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण शनिवार को स्वतः विरमित होकर राज्य स्तरीय कार्यालय में योगदान दिया। डॉ उदय कुमार उज्ज्वल वैशाली के शिक्षकों, कर्मियों पदाधिकारियों, मीडिया बंधुओं और आम जनता को धन्यवाद देते हुए रवाना हो गए। हाजीपुर, वैशाली छोड़ जाने से पूर्व उन्होंने जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, एडीएम विनोद कुमार सिंह, एडीएम आपदा अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन, एसडीएम रामबाबू बैठा और प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट कर सभी की शुभकामनाएं प्राप्त कीं। फाइल फोटो : एडीपीसी डॉक्टर उदय कुमार उज्ज्वल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें